नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच जिले की नेवड़ पंचायत में प्रदूषण का ज्वालामुखी फूट पड़ा है! ग्राम सरवानिया बोर के बागवानी क्षेत्र के ग्रामीणों ने "नीमच प्रोटीन" नामक फैक्ट्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले अपशिष्ट पानी और धुएं ने न केवल खेतों की उपजाऊ जमीन को बर्बाद कर दिया है, बल्कि ग्रामीणों की सेहत पर भी सीधा हमला किया है। श्वास, दमा और फेफड़ों की बीमारियां फैल रही हैं और गांव के हर कोने में बदबू व बीमारी का आलम है। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा न कोई वेस्ट ट्रीटमेंट किया जा रहा है और न ही धुएं पर नियंत्रण – सब कुछ खुलेआम चल रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो सड़क पर उतरकर चक्काजाम और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अब देखना ये है कि प्रशासन जागता है या ग्रामीणों का गुस्सा ज्वालामुखी बनकर फटेगा!