नीमच टूडे न्यूज़ | गांधी सागर में फिर बड़ी चूक- पंडित की जगह पहुंचा वनकर्मी, कराए सारे धार्मिक अनुष्ठान। वीडियो-फोटो वायरल होने क बाद खुलासा। वन विभाग ने काटा एक दिन का वेतन। देखे खबर नीमच टुडे पर। गांधी सागर फारेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ समारोह में लगातार लापरवाही सामने आ रही है। सीएम के बलून में आग लगने के बाद बड़ी लापरवाही उस समय सामने आई जब एक फोटो और वीडियो वायरल हुआ। यह फोटो-वीडियो एक वनकर्मी का है जो पंडित बनकर मंच पर पहुंचा और सीएम से सारे अनुष्ठान कराए। वीडियो-फोटो वायरल होने के बाद वन विभाग ने इसे नियमों का उलंघन मानते हुए वनकर्मी पर कार्यवाही कर दी और एक दिन का वेतन काट लिया।
जानकारी के मुताबिक वनकर्मी जगदीशचंद्र व्यास की ड्यूटी नदी क्षेत्र में सुरक्षा एवं पर्यावरण के लिए लगाई गई थी लेकिन वह ड्यूटी छोड़ गुलाबी रंग का कुर्ता पहन कर मंच पर पहुंच गया और पंडित की तरह सीएम मोहन यादव से सारे धार्मिक अनुष्ठान कराए। ड्यूटी पर तैनात वनरक्षक जगदीश चंद्र व्यास की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें वे मंच पर राजनेताओं के साथ दीप प्रज्वलन और पूजा-अनुष्ठान कराते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर उठे सवालों में यह भी कहा गया कि इतने बड़े कार्यक्रम में किसी प्रतिष्ठित पंडित को क्यों नहीं बुलाया गया। एक सरकारी कर्मचारी द्वारा धार्मिक अनुष्ठान करना कहां तक ठीक है।