नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच में विश्वास का नाम बन चुके होम फ्रेश एक्सपर्ट मार्ट किराना बाजार पर अब ग्राहकों के साथ लुटने होने लगी है। पैकिंग वस्तुओं पर अंकित दामों से ज्यादा रुपए वसूले जा रहे हैं। जब ग्राहक शिकायत करते हैं ऐसे नंबर देते हैं कि कोई जवाब ही नहीं देता और मोबाइल नंबर सर्विस बाहर बताते हैं। ऐसा ही मामला ग्राहक कंवरलाल पंवार के के सामने आया। सोमवार शाम कंवरलाल पंवार ने 778 रुपए का किराना सामान लिया। इन सामान में ज्वार गोल्ड की सूजी और आदित्य ब्रांड का दलिया लिया। दोनों में पैकिंग एमआरपी ज्यादा की वसूली गई। ज्वार गोल्ड की सूजी 34 रुपए की एमआरपी थी लिया गया 38 रुपए। इसी तरह आदित्य के दलिया पर पैकिंग एमआरपी 35 रुपए और लिया है 47 रुपए। इस तरह से पैकिंग एमआरपी से ज्यादा रूपए वसूले गए। कंवरलाल पंवार ने जब फोन शिकायत की तो डिस्काउट का जवाब दिया गया जो सरासर फ्राड है और बाद ऐसा मोबइल नंबर दिया गया जो सर्विस में नहीं था। होम फ्रेश एक्सपट मार्ट पर हुई इस लूट से कंवरलाल पंवार इतना आहत हुए कि उन्होंने उपभोक्त फोर में शिकायत करने की बात कही।