
नीमच टुडे न्यूज़ | गांधीसागर अभ्यारण्य के करणपुरा क्षेत्र में बीती रात एक तेंदुआ सड़क किनारे मृत अवस्था में पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चीता प्रोजेक्ट की फेंसिंग के बाहर हुआ है, लेकिन घटना ने वन विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।स्थानीय सूत्रों के अनुसार तेंदुआ अक्सर अभ्यारण्य के आसपास दिखाई देता था, जबकि वन विभाग का दावा है कि इस क्षेत्र में तेंदुए हैं ही नहीं। हैरानी की बात यह है कि यह इस क्षेत्र में तेंदुए की चौथी मौत है, जबकि विभाग पहले ही 30 से अधिक तेंदुओं को विस्थापित कर चुका है।ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने न तो किसी को फोटो लेने दिया, न ही वीडियो बनाने दिया — जिससे यह स्पष्ट होता है कि विभाग अपनी लापरवाही छुपाने का प्रयास कर रहा है। सुबह वन अमला मौके पर पहुंचा और शव को हटाया गया।मंदसौर DFO संजय राय खेड़े से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन “नो रिप्लाय” बताता रहा।