NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | सीआरपीएफ के आरटीसी नीमच में दो दिवसीय ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड मेडिटेशन’ प्रशिक्षण का आयोजन हुआ, जिसमें 400 से अधिक जवानों और अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा किया गया।तनाव मुक्ति विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी श्रुति बहन ने कहा कि 60% से अधिक बीमारियों का कारण हमारी मनोदशा है, जिसे मेडिटेशन से नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने ऑडियो-विजुअल क्लिप्स के माध्यम से विषय को सरलता से समझाया।सबजोन संचालिका बी.के. सविता दीदी ने राजयोग मेडिटेशन की व्यावहारिक विधि सिखाई और कहा कि जीवन में सकारात्मक संकल्प अपनाकर तनाव को कम किया जा सकता है। दोनों दिन उन्होंने कॉमेंट्री के माध्यम से सभी को मेडिटेशन का अभ्यास कराया, जिससे जवानों ने शांति और ऊर्जा का अनुभव किया।कार्यक्रम की शुरुआत में कमांडेंट छुट्टन ठाकुर ने ब्रह्माकुमारी बहनों का स्वागत किया। असिस्टेंट कमांडेंट रामगोपाल ने संचालन किया और इंस्पेक्टर रामलाल मेघवाल ने आभार व्यक्त किया। समापन पर सभी जवानों ने खड़े होकर जोरदार अभिवादन किया।