
नीमच टुडे न्यूज़ |मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर नीमच इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंता दिवस समारोह का आयोजन दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में किया गया। प्रथम दिवस सुंदरम मैरिज गार्डन में सुबह से खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हुईं, वहीं शाम 6 बजे मुख्य समारोह का आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि डॉ. आदित्य बराड़, डीन मेडिकल कॉलेज नीमच ने जेनेटिक इंजीनियरिंग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में यह तकनीक क्रांतिकारी साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि शरीर के किसी भी अंग की मरम्मत और पुनर्स्थापना अब संभव है।समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर इंजीनियर के.के. टांक द्वारा नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय और सचिव राजेश गुप्ता ने संगठन की उपलब्धियों व भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ अभियंता, सलाहकार, कार्यकारिणी सदस्य सहित बड़ी संख्या में अभियंता उपस्थित रहे। संचालन सरोज गांधी ने किया और आभार आर.के. त्रिवेदी ने व्यक्त किया।