NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा के निर्देश पर नीमच में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम सभाकक्ष में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने की।शिविर में फरियादियों ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याएं और शिकायतें एसपी के समक्ष प्रस्तुत कीं। पुलिस अधीक्षक जायसवाल ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को शीघ्र और निष्पक्ष समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में लगभग 40 फरियादी शामिल हुए, जबकि सीएम हेल्पलाइन की लेवल 1, 2 और 3 की कुल 18 शिकायतों का संतोषजनक समाधान कर शिकायतें बंद की गईं।एसपी जायसवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष निराकरण सुनिश्चित करें। भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई, और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान, सहित जिले के अन्य अधिकारी, थाना प्रभारी एवं फरियादी उपस्थित रहे।