
नीमच टुडे न्यूज़ । गणपति नगर क्षेत्र के समीप गैस गोदाम खेल मैदान में परिसर वार्ड नं. 08 में बने माँ शीतला माता मंदिर के सामने आकर्षक पांडाल व आकर्षक विद्युत साज सज्जा के बीच नवदुर्गा महिला मण्डल द्वारा 22 सितंबर से गरबे रम माँ की आराधना की जायेगी। इस गरबोत्सव की खास बात यह रहती है कि हर वर्ष इस आयोजन में महिलायें ही सहभागिता निभाती है। स्वयं पांडाल, लाईट, सजावट व अन्य व्यवस्थायें करती है। इनकी टीम की सदस्याएं खुद निकल पड़ती है सारी व्यवस्थाएं करने। आत्मनिर्भरता का उदाहरण देखने को मिलता है। अन्य महिलाओं के लिये प्रेरणादायक है। लगभग 27 से अधिक इनके ग्रुप में महिलाये जुड़ी है। नवदुर्गा महिला मण्डल समिति की अध्यक्ष पुष्पा सिसोदिया, बैला सोनी, रमा जायसवाल, संतोष चान्दना,रेखा चौधरी आदि ने बताया कि इस वर्ष से खेल मैदान में गरबोत्सव के लिये बड़ी जगह चयनित की गई है। माँ शीतलामाताजी मंदिर के सामने पांडाल में गरबोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें आकर्षक विद्युत साज सज्जा व डीजे पर क्षेत्र की महिलाओं द्वारा गरबा खेला जायेगा। ज्ञात रहे माँ शीतलामाताजी मंदिर गरबोत्सव को देखने बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्रों से धार्मिक बंधु आते है। यह गरबा आसपास क्षेत्रों में अपनी अमिट छाप छोड़ता है।