
नीमच टुडे न्यूज़ | शहर में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नीमच सिटी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 96 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। यह कार्रवाई मंगलवार रात बोरखेड़ी पानेरी और टोल टैक्स के बीच की गई।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की तस्करी एक सफेद ईको कार (MP 09/WM 2067) से की जा रही है। सूचना के आधार पर इलाके में नाकाबंदी की गई। रात करीब 9:20 बजे संदिग्ध वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी मोड़ ली और भागने लगा।पुलिस ने पीछा किया, लेकिन पिपल्या नाथावत और झालरी के बीच एक पुलिया से पहले चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। वाहन की तलाशी में एक साड़ी के कट्टे और डिक्की में दो काले प्लास्टिक के बैग मिले, जिनमें डोडाचूरा भरा हुआ था।पुलिस ने वाहन और 96 किलो मादक पदार्थ जब्त कर लिया है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी चालक की तलाश जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया और कहां पहुंचाया जाना था।