NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | सेवा पखवाड़ा के तहत सांसद जनार्दन मिश्रा ने मंगलवार को बड़ागांव पंचायत में पहुंचकर एक बार फिर समाज सेवा का उदाहरण पेश किया। उन्होंने मुसहर समाज के बच्चों को खुद नहलाया, उनके नाखून काटे और गंदे कपड़े धोए।यह देखकर ग्रामीणों के बीच हैरानी और प्रशंसा दोनों देखने को मिली।सांसद ने बच्चों को नहलाने के साथ-साथ महिलाओं को स्वच्छता का महत्व भी समझाया। उन्होंने कहा कि बच्चों को साफ-सुथरा रखने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे शिक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। नहाने और साफ कपड़े पहनने के बाद सांसद ने बच्चों को स्कूल भेजने की पहल की और अभिभावकों से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान दें।यह पहली बार नहीं है जब सांसद मिश्रा चर्चा में आए हों। इससे पहले भी वे शौचालय साफ कर समाज को स्वच्छता का संदेश दे चुके हैं। गांव में मौजूद लोगों ने कहा कि सांसद को इस रूप में देखना असामान्य है, लेकिन यह पहल वास्तव में प्रेरणादायक है।सांसद की यह कोशिश केवल सेवा नहीं, बल्कि समाज को बदलने की सोच भी है।