NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | अग्रवाल समाज नीमच द्वारा अपने पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन जी का 5149 वां जन्म महोत्सव विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 14 सितंबर से 22 सितंबर तक धुमधाम  के साथ मनाया जा रहा है कार्यक्रमों के अंतर्गत मंगलवार को दोपहर 2 बजे सीएसवी अग्रोहा भवन में अग्रवाल   समाज नीमच के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल सचिव अशोक मंगल, प्रवक्ता राजेश मंगल पप्पू ने बताया कि   कमल अग्रसेन भवन पर अग्रवाल महिला उत्सव समिति  द्वारा  दोपहर 2 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि के रूप में अनुपमा प्रकाश गर्ग देवी  उमा बद्री लाल  गोयल सर्राफ,अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल, सचिव अशोक मंगल व रघुनंदन गोयल भी विशेष रूप से उपस्थित थे। महिलाओं के लिए ग्राउंड गेम प्रतियोगिता में सुनीता मंगल प्रथम, स्वाति सिंहल द्वितीय, स्केचिंग ऑफ़ गॉड में प्रियांशी गर्ग प्रथम ,मितिशा एरन द्वितीय, भगवान के प्रतीक चिन्ह बनाओ प्रतियोगिता में हर्षिता सिंहल प्रथम,कुहु मित्तल  द्वितीय, बाती के रूप  55 प्लस महिला वर्ग में निशा गर्ग प्रथम, आशा गर्ग द्वितीय, देवदर्शन चेहरे पर महिलाओं की प्रतियोगिता  में गरिमा अग्रवाल प्रथम, नम्रता अग्रवाल द्वितीय ,मिठे स्वर, मीठे धुन बालक बालिका भजन मंडली बच्चों की तीन से पांच आयु वर्ग की प्रतियोगिता में प्रांशु और टीम प्रथम वेदांशु सिंहल द्वितीय, प्रभु संग नृत्य के संग महिला वर्ग में शानू बंसल टीम प्रथम, क्षमा मित्तल टीम एवं श्वेता सिंहल टीम दोनों द्वितीय , वर्षा सिंह टीम की प्रस्तुति की प्रोत्साहित रही।विजेता रहे। प्रतियोगिता  क्लब की प्रस्तुति आदि सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित किए गए |