
नीमच टुडे न्यूज़ | आज जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर की गई।
इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिभा कॉलानी ने खिलाड़ियों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया और कहा कि खेल से विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना एवं आत्मविश्वास का विकास होता है।फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय, नीमच की टीम ने जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. बिना चौधरी ने किया तथा पूरे आयोजन का संचालन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. महेंद्र राव ने किया।
महाविद्यालय से पांच छात्राओं का चयन बैडमिंटन महिला संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ | 1. मेघा के बीएससी फाइनल ईयर 2 निशात - बीए फाइनल ईयर 3 प्रियल जैन- बीएससी फाइनल ईयर 4 करिश्मा मेघवाल-बीए सेकंड ईयर 5 पूनम सैनी बीए सेकंड ईयर |