नीमच टुडे न्यूज़ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण माह, पी.एम. मित्र टेक्सटाइल पार्क व कर्मयोगी अभियान की भी शुरुआत की। धार से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टाउनहॉल नीमच में हुआ, जिसे विधायक दिलीप सिंह परिहार, ओमप्रकाश सखलेचा, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने देखा।कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 963 महिलाओं व किशोरियों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड, आयुष चिकित्सा, कैंसर, मधुमेह व एनीमिया जैसी जांचें निःशुल्क की गईं। साथ ही 300 यूनिट रक्तदान भी संपन्न हुआ।विधायकों द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड व इलाज हेतु स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। पोषण व स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नवनीत शर्मा ने और आभार जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या ने माना।