NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ |  राज्‍य आनंद संस्थान, मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों में सकारात्मकता और आनंद की अनुभूति के उद्देश्य से एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यह कार्यशालाएं नीमच जिले के तीनों विकासखंडों में होंगी—20 सितंबर को मनासा, 24 सितंबर को नीमच और 25 सितंबर को जावद में जनपद सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in पर पंजीयन करना अनिवार्य है। समस्त कार्यक्रमों का समन्वय जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद द्वारा किया जाएगा।इधर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक 19 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागृह नीमच में आयोजित होगी। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी।साथ ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योग सामग्री पर 20+10% की विशेष छूट दी जा रही है। यह सामग्री खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम, दुकान नं. 17-18, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, नीमच पर उपलब्ध है। नागरिकों से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की गई है।