
नीमच टुडे न्यूज़ |मंदसौर जिले के संजीत क्षेत्र में स्थित एक पुरानी मस्जिद इन दिनों गांधीसागर बांध के बढ़ते जलस्तर के कारण सुर्खियों में है। जैसे ही बांध का जलस्तर 1309 फीट से ऊपर पहुंचता है, यह मस्जिद चारों ओर से पानी से घिर जाती है और एक छोटे टापू जैसा दृश्य प्रस्तुत करती है। यह अनोखा दृश्य पर्यटकों और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए एक नया सेल्फी पॉइंट बन गया है।मस्जिद, कचहरी पॉइंट से लगभग 1 किलोमीटर दूर मगरा संजीत में स्थित है। पानी से घिरी यह मस्जिद न केवल खूबसूरत दिखती है, बल्कि इसका ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मस्जिद 1960 में बने गांधीसागर डेम से भी पहले की है और मुस्लिम समाज के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। ईद और बकरीद पर यहां विशेष नमाज़ अदा की जाती है।ग्रामीणों ने मांग की है कि मस्जिद तक पक्की सड़क बनाकर इसे भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।