
नीमच टुडे न्यूज़ | बुधवार देर रात परिवहन विभाग (आरटीओ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना परमिट और नंबर प्लेट के चल रही राजधानी एक्सप्रेस बस को जब्त कर लिया। यह बस उदयपुर से सीतामऊ जा रही थी और नीमच बस स्टैंड पर जांच के दौरान पकड़ी गई। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशों के बाद की गई, जिन्होंने जिले में नियमों की अनदेखी पर नाराज़गी जताते हुए तत्काल कदम उठाने को कहा था।बस में सवार अधिकांश यात्री इलाज के बाद उदयपुर से लौट रहे थे। मंदसौर जिले के बूढ़ा निवासी यात्री सैयद अली ने बताया कि कार्रवाई के कारण यात्रियों को घंटों तक असुविधा हुई। बाद में, सभी यात्रियों को 'जय श्री' बस के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।इसके अलावा, बुधवार शाम से देर रात तक चलाए गए अभियान में परिवहन विभाग ने व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले सात अन्य स्कूली और यात्री वाहनों पर भी कार्रवाई की। इनसे कुल ₹25,000 का शमन शुल्क वसूला गया। लंबे समय से अनदेखे इस मुद्दे पर अब सख्ती दिखाई जा रही है, जिससे अन्य वाहन संचालकों में भी हड़कंप मच गया है।