NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | आम आदमी पार्टी गुजरात में आगामी स्थानीय एवं विधानसभा चुनावों को लेकर संगठन विस्तार और जनता को जागरूक करने के कार्य में जुट गई है। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा विभिन्न राज्यों के समर्पित कार्यकर्ताओं को गुजरात में ज़िम्मेदारियाँ दी जा रही हैं।इसी क्रम में मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर नवीन कुमार अग्रवाल को गुजरात की दाहोद लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय लोकसभा ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक वे विभिन्न राज्यों—जैसे बनारस, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात, गोवा, मध्यप्रदेश और दिल्ली—में सात विधानसभा चुनावों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। उनकी लगातार सक्रियता और समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।नवीन अग्रवाल ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वहीं, मध्यप्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।पार्टी का उद्देश्य गुजरात में मजबूत संगठन तैयार कर आम जनता तक अपनी नीतियाँ पहुंचाना है।