NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | नगर की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था संगीत मंच द्वारा दिनांक 20 सितंबर शनिवार के दिन स्थानीय रोटरी हॉल में सायंकाल  7:30 बजे से एक संगीत निशा का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी देते हुए संगीत मंच के संयोजक प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि नीमच जिले के कलाकार उक्त कार्यक्रम में अपनी मधुर वाणी का जादू बिखेरेंगे साथ ही नए पुराने गानों का अद्भुत समन्वय संगीत की सुमधुर ध्वनि के साथ देखने को मिलेगा उक्त कार्यक्रम में आप सभी संगीत प्रेमी सादर आमंत्रित है यह कार्यक्रम पूर्णतया निशुल्क है कृपया अवश्य पधारे।।