NEEMUCH

 नीमच टुडे न्यूज़ | मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले स्थित गांधीसागर वन्य अभ्यारण्य में चीतों के कुनबे को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क से एक मादा चीता 'धीरा' को सफलतापूर्वक गांधीसागर लाया गया। करीब 20 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने आज सुबह धीरा को कुनो से गांधीसागर तक सुरक्षित पहुँचाया। यह टीम वन विभाग, पशु चिकित्सकों और ट्रैकिंग विशेषज्ञों से सुसज्जित थी। धीरा को विशेष ट्रांजिट केज में रखकर ट्रांसपोर्ट किया गया और उसके स्वास्थ्य की पूरी निगरानी की गई। गौरतलब है कि पाँच माह पूर्व गांधीसागर में दो नर चीते छोड़े गए थे, और अब मादा चीता के आने से वन्यजीव विशेषज्ञों को यहां प्रजनन गतिविधियों की संभावना दिखने लगी है। वन विभाग का मानना है कि धीरा के शामिल होने से गांधीसागर में चीतों की आबादी को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र एक प्रमुख चीता अभ्यारण्य के रूप में उभर सकता है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धीरा को फिलहाल विशेष निगरानी में रखा जाएगा, और उसके व्यवहार व अनुकूलन पर निरंतर नजर रखी जाएगी। धीरे-धीरे उसे खुले जंगल में छोड़ा जाएगा ताकि वह प्राकृतिक वातावरण में सहज रूप से रह सके।गांधीसागर वन्य अभ्यारण्य में चीतों की यह पहल न केवल जैव विविधता संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी इसे एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।