नीमच टुडे न्यूज़ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जावद विधानसभा में इतिहास रचने वाला कार्यक्रम हुआ। पूर्व मंत्री जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के 141 शासकीय स्कूलों के लगभग 14 हज़ार विद्यार्थियों को सेवा कार्यों के लिए 50 लाख रुपए बांटे, जिससे वे अब सेवा कर सकेंगे। सांदीपनि विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष आयोजन में कक्षा 6 से 8 तक के 7200 विद्यार्थियों को 200-200 रुपये और कक्षा 9 से 12 तक के 6600 विद्यार्थियों को 500-500 रुपये की राशि वितरित की गई। इस प्रकार कुल मिलाकर लगभग 50 लाख रुपये बच्चों में बाँटे गए। विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि यह संभवत: देश की पहली पहल है, जब प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 14 हज़ार विद्यार्थी एक साथ सेवा कार्यों के लिए निकलेगे। इससे बच्चों में सेवा की प्रेरणा मिलेगी। राशि मिलने के बाद विद्यार्थियों ने सेवा के लिए अलग-अलग रास्ते चुने। किसी ने गरीब वृद्ध को चप्पल दिलवाई, किसी ने घर का फ्यूज बल्ब बदलवाया, किसी ने वृद्ध माता को दूध पिलाया, तो किसी ने बीमार व्यक्ति को दवा दिलाकर या डॉक्टर से दिखाकर सेवा दर्ज कराई। इन छोटे-छोटे कार्यों ने बच्चों के भीतर करुणा, संवेदना और सेवा भाव को मजबूत किया। छात्रा शिरीन कुरेशी ने कहा कि इस सहयोग से उन्हें समाजसेवा की दिशा में नई प्रेरणा मिली है। वहीं छात्रा शिवानी सुथार ने बताया कि इस राशि का उपयोग वे समाजहित के कार्यों में करना चाहेंगी। विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन पूरी तरह सेवा और समर्पण को समर्पित है। उनकी सोच के अनुरूप ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि बच्चे बचपन से ही समाजहित में योगदान देना सीखें और सेवा को जीवन का संकल्प बनाएं।