NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | आज गुरुवार को  जिले के ग्राम रेवली-देवली स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्रों – लोकेश गुर्जर, दिनेश, कृष्णा, कान्हा, लोकेश , हुकुम और प्रकाश – के बीच लघुशंका के दौरान कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई, इस दौरान कक्षा 12वीं के छात्र राजसिंह को सिर में गंभीर चोट आई, परिजनों का आरोप है कि उपचार के बाद थाने पहुंचने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिससे नाराज़ होकर परिजन व ग्रामीणों ने नीमच-मनासा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई, जिसमें अपनी मां को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जा रहे युवक के साथ भी मारपीट की गई, हालात बिगड़ते देख पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा, वहीं स्कूल प्रशासन ने अनुशासनहीनता के चलते सातों छात्रों को निष्कासित कर दिया, बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान व एसडीएम संजीव साहू की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल किया गया।