NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ | शुक्रवार दोपहर नीमच जिला अस्पताल परिसर में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें राजपुरा निवासी राजू मेघवाल 45 वर्ष पिता हीरालाल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राजू अस्पताल परिसर में सड़क किनारे सो रहे थे, तभी करीब 1:58 बजे जिला अस्पताल की सरकारी गाड़ी, जो सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पटियाल के अधीन है और जिसे उनका ड्राइवर चला रहा था, ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर अवस्था में घायल राजू को तुरंत अस्पताल के अंदर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोपहर 2:31 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसा अस्पताल परिसर में ही हुआ, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, गाड़ी को जब्त कर लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और क्षेत्र में शोक व आक्रोश का माहौल है।