
नीमच टुडे न्यूज़ । श्राद्ध पक्ष में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए लोग कौवों को भोजन कराते हैं, पर चीताखेड़ा के चैनपुरा चौराहे पर एक ऐसी होटल है जहां बारह महीने कौवों का रोज जमघट लगता है।समाजसेवी शिवशंकर शर्मा ने बताया कि धर्मशास्त्रों के अनुसार श्राद्ध में कौवों को भोजन कराना पुण्य का कार्य है। लेकिन होटल मालिक प्रकाश प्रजापत इस परंपरा को हर दिन निभा रहे हैं। उनकी होटल पर प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से ही बड़ी संख्या में कौवे सेव और पोहे का स्वाद लेने पहुंचते हैं। प्रकाश रोजाना आधा किलो सेव और पोहा इन पक्षियों को समर्पित करते हैं।सिर्फ कौवे ही नहीं, बल्कि काबर, चिड़िया, केंकली और तोते जैसे कई अन्य पक्षी भी यहां आकर स्वाद लेते हैं। यह दृश्य पूरे क्षेत्र में कौतूहल और श्रद्धा का विषय बना हुआ है।