NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | जिले के उत्तर मण्डल की होनहार बेटी शिवानी नागदा ने भारतीय सेना में चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिवानी, अशोक कुमार नागदा एवं भाजपा उत्तर मण्डल की महामंत्री ममता नागदा की सुपुत्री हैं। साथ ही वे उमाशंकर नागदा की पौत्री हैं। 18 वर्षीय शिवानी ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा तथा SSB इंटरव्यू दोनों को प्रथम प्रयास में ही सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। अब वे पुणे स्थित NDA में तीन वर्षों की कठोर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी, जिसके पश्चात उन्हें भारतीय सेना में 'लेफ्टिनेंट' के पद पर नियुक्त किया जाएगा। यह नीमच जिले के लिए गर्व की बात है कि शिवानी नागदा जिले की सबसे कम उम्र की महिला अफसर बनने जा रही हैं।

शिवानी का शौर्य सिर्फ NDA तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक IIT-JEE में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 9050 प्राप्त की थी। लेकिन राष्ट्र सेवा का सपना लिए उन्होंने IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश न लेकर भारतीय सेना की राह चुनी। उनके इस निर्णय ने यह साबित कर दिया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और संकल्प अडिग हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता। शिवानी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर पूरे नगर एवं जिले में हर्ष की लहर है। परिजनों, शिक्षकों तथा समाजजनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।