
नीमच टुडे न्यूज़ | इन्दिरा नगर में इस वर्ष पहली बार दशहरा उत्सव भव्य रूप में मनाया जाएगा। 5 अक्टूबर, रविवार को दशहरा मैदान में रावण दहन और मेले का आयोजन होगा। मॉर्निंग क्लब द्वारा गठित मां शीतला माताजी दशहरा उत्सव समिति की बैठक में कार्यक्रम को लेकर आवश्यक निर्णय लिए गए।इस आयोजन को ऐतिहासिक और जनसहभागिता से भरपूर बनाने हेतु मंच, पांडाल, बैठक और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है। नगर पालिका के सहयोग से मैदान की सफाई करवाई गई है, साथ ही बंद स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर नई लाइटें लगवाई गईं, जिससे मैदान जगमगा उठा है।इंदिरा नगर, न्यू इंदिरा नगर, भगवानुपरा, त्रिमूर्ति नगर, ग्वालटोली, बरूखेड़ा, कॉलेज रोड, स्कीम नं. 10, यादव मंडी सहित कई कॉलोनियों के लोग इस आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होंगे। मॉर्निंग क्लब के सदस्य तन-मन-धन से लगे हुए हैं ताकि बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाला यह उत्सव जनमानस में नई चेतना का संचार कर सके।