NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ | अंचल में लगातार घटित हो रही चोरी की वारदात पर लगाम कसने और सुरक्षा व्यवस्था में जनभागीदारी को लेकर पुलिस थाना जीरन द्वारा थाना परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, नगर परिषद सीएमओ विकास डाबर, थाना प्रभारी उमेश यादव, एमपीईबी जेई राहुल वर्मा उपस्थित थे। नगर में विगत कई समय से हो रही चोरी की वारदातों पर कैसे लगाम लगाई जाए और सुरक्षा व्यवस्था में जनभागीदारी से कैसे सहयोग मिले इस पर चर्चा की गई। जिस पर नागरिकों द्वारा पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी जो खराब है या बंद उन्हें तत्काल प्रभाव से चालू किए जाने की बात कही गई। जिस पर थाना प्रभारी उमेश यादव द्वारा जल्दी ही दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया, साथ ही नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर संस्थान के आसपास और विशेषकर मंदिरों में अवश्य रूप सीसीटीवी लगावाए। पुलिस की गश्त में सुधार करने ग्राम नगर सुरक्षा समिति को पुनः सक्रिय करने के सुझाव नगरवासियों द्वारा दिए गए।

इसके अलावा इंदिरा आवास कॉलोनी में बिना वैरिफिकेशन किराए पर रहे लोगों की जांच किए जाने, खेत कुओं पर मोटर चोरी, केबल चोरी और ऑयल चोरी पर संदिग्ध लोगों से कड़ाई से पूछताछ करने की बात नगरवासियों ने रखी। जनसंवाद में सभी नागरिकों ने एसआई जाकिर हुसैन मंसूरी के व्यवहार से असंतोष व्यक्त करते हुए उन्हें जीरन कस्बा बिट से हटाकर अन्य बिट पर लगाने की मांग की। शांति समिति और जनसंवाद कार्यक्रम प्रतिमाह आयोजित करने का सुझाव भी दिया गया। थाने से संबंधित समस्याओं पर थाना प्रभारी उमेश यादव ने खुलकर बात की तो वहीं नगर परिषद की समस्या को लेकर सीएमओ विकास डावर ने सकारात्मक सुधार का आश्वासन दिया। बैठक में भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, पार्षद यशवंत सगवारिया, दिलीप सुथार, राजेश लक्षकार, नगर सुरक्षा समिति सदस्य शांतिलाल तूफान, विजय शर्मा, भारत प्रजापति, मंदिर समिति के नरेंद्र सिंह सोनीगरा, कुंदन शर्मा, पत्रकार दुर्गाशंकर भट्ट, अवध शर्मा, हेमंत अहिरवार, गोविंद शर्मा नगर के विशिष्ट जन, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण,सर्व समाजजन, मुस्लिम कमेटी के सदर, मंदिर समिति प्रमुख, आदि उपस्थित रहे।

