NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ | कोटा के ब्लू सफायर होटल में 7 दिसंबर 2025 को ‘कृति लोकार्पण एवं राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मान समारोह 2025’ का सफल आयोजन हुआ। बाल साहित्य के विकास और चुनौतियों पर केंद्रित इस कार्यक्रम के दो चरण आयोजित किए गए। प्रथम चरण में अध्यक्ष डॉ. दिविक रमेश और मुख्य अतिथि डॉ. विकास दवे की उपस्थिति में राजस्थान के 30 से अधिक बाल साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रभात सिंघल और रेखा पंचोली रहीं, जबकि स्वागत वक्तव्य श्वेता शर्मा ने दिया।द्वितीय चरण में डॉ. युगल सिंह की कृति “हाड़ौती अंचल का बाल साहित्य: उद्भव एवं विकास” का लोकार्पण किया गया। इस सत्र में मुख्य वक्ता जय सिंह आशावत थे। इसी दौरान ख्यातनाम बाल साहित्यकार श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ को हाड़ौती अंचल के बाल साहित्य में विशेष योगदान हेतु ‘अति विशिष्ट सम्मान’ प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामानारायण मीणा “हलधर” ने किया।
