NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच के ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुक्रवार को अग्नि सुरक्षा जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आग लगने की स्थिति में सुरक्षित बचाव, त्वरित प्रतिक्रिया और प्राथमिक नियंत्रण के उपायों के प्रति कर्मचारियों एवं छात्रों को प्रशिक्षित करना था।

प्रशिक्षण में नर्सिंग स्टॉफ, हाउसकीपिंग स्टॉफ और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकास प्रक्रिया, आपातकालीन उपकरणों का उपयोग और प्राथमिक नियंत्रण के तरीके सिखाए गए। टीम ने लाइव डेमो के माध्यम से आग पर काबू पाने की तकनीक, सिलिंडर संचालित करने की विधि और आग की दिशा में सही एंगल से बढ़ने का प्रदर्शन किया।

विशेषज्ञों ने बताया कि आग लगने की प्रारंभिक अवस्था में सही कदम दुर्घटनाओं को टालने में अत्यधिक सहायक होते हैं। कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक हेमंत मीणा, फायर सेफ्टी टीम के वीरेंद्र कुमार और अस्पताल के कई अधिकारी उपस्थित रहे। यह पहल हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी गई।