NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ । पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 23 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूँ अभिमन्यु” के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए। अभियान का संचालन एसडीओपी महिला सुरक्षा शाखा निकिता सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।
जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिता और मैराथन दौड़ आयोजित की गई, जिनमें छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में सानिया प्रथम, संजना द्वितीय और भारती तृतीय रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में रिया, हेमलता और अनिता ने क्रमशः शीर्ष स्थान हासिल किए, जबकि उत्कृष्ठ विद्यालय से मयंक, सिद्धार्थ और रमा कुंवर विजेता बने।मैराथन में बालक वर्ग में अरुण, हेमंत और सुनील तथा बालिका वर्ग में शिवानी, रविना और कृष्णा भाटी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभियान ने बच्चों में आत्मरक्षा और जागरूकता का मजबूत संदेश दिया।