NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ | ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में 6 दिसंबर 2025 का दिन नन्हें बच्चों के लिए सीख और मस्ती से भरा रहा। स्कूल की पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने शहर के भागीरथी ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शैक्षणिक भ्रमण किया। अस्पताल स्टाफ ने बच्चों को फर्स्ट एड बॉक्स की सामग्री, पट्टी बांधने की विधि और विभिन्न विभागों—बालरोग, नेत्र, दंत, स्किन, आर्थोपेडिक व पैथोलॉजी—का परिचय कराया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की प्रक्रिया और एनेस्थीसिया की भूमिका सरल भाषा में समझाई तथा स्वच्छता और संतुलित भोजन को स्वस्थ जीवन की कुंजी बताया।
निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने डॉक्टरों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत बच्चों को किलेश्वर मंदिर स्थित पार्क में पिकनिक के लिए ले जाया गया, जहाँ उन्होंने लंच के बाद झूलों और विभिन्न खेलों का भरपूर आनंद लिया। बच्चों का उत्साह देखने योग्य था। प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने भविष्य में भी ऐसी गतिविधियाँ जारी रखने की बात कही।
