NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ | स्थानीय गांव में वर्षों से अनियमितताओं के साथ चल रही गायत्री पैथालॉजी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सील कर दिया। ग्रामवासियों की सुरक्षा और मरीजों की जान के खतरे को देखते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. विजय भारती के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार दोपहर 12:30 बजे बस स्टैंड के पास स्थित इस अवैध पैथालॉजी पर कार्रवाई की। जांच के दौरान पैथालॉजी में कई खामियां और नियमों का उल्लंघन पाया गया।
ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया कि इसी तरह गांव में अवैध रूप से कार्यरत झोलाछाप डॉक्टरों की भी जांच की जाए और उनके चिकित्सालय बंद किए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों की जान जोखिम में बनी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया कि भविष्य में सभी अवैध चिकित्सालयों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
