NEEMUCH

 

नीमच टुडे न्यूज़ | जिले में आगामी शुक्रवार 12 दिसंबर को महा टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत सभी गांवों में बच्चों का टीकाकरण तथा गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की जाएगी। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे पूर्व सर्वे कर टीकाकरण से वंचित बच्चों व गर्भवती महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चित करें और सभी प्रविष्टियां अनमोल पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करें।

कलेक्टर ने बैठक में जननी सुरक्षा और प्रसूति सहायता योजनाओं के हितग्राहियों के समग्र e-KYC, आधार लिंक और बैंक खातों को डीबीटी-इन-बल्क प्रक्रिया से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने एसडीएम व सीएमओ को ईंट भट्टों का निरीक्षण कर प्लास्टिक या टायर जलाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर कर शासकीय भूमि को नुकसान पहुंचाने वालों पर FIR दर्ज करने को कहा।

इसके अलावा जल निगम को सभी शासकीय भवनों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराने और आगामी राजस्व महाअभियान की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।