NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ । विधायक दिलीपसिंह परिहार के निरंतर प्रयासों का बड़ा परिणाम सामने आया है। खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में भादवामाता स्थित अस्पताल में 30 नवीन बेड के उन्नयन तथा अस्पताल संचालन हेतु नए पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी।
ज्ञात हो कि मालवा की प्रसिद्ध तीर्थस्थली भादवामाता में देशभर से श्रद्धालु और लकवा पीड़ित मरीज आते हैं। अब तक उन्हें चिकित्सा सुविधा के लिए नीमच शहर जाना पड़ता था, जिससे कई मरीज समय पर उपचार से वंचित रह जाते थे। नए 30 बेड की सुविधा मिलने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी तथा श्रद्धालुओं को समय पर उपचार उपलब्ध हो सकेगा। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए विधायक परिहार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल और प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया का आभार व्यक्त किया है।
