NEEMUCH

 

नीमच टुडे न्यूज़ । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में बुंदेलखंड क्षेत्र के औद्योगिक और सामाजिक विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक में सागर जिले के मसवासी ग्रंट औद्योगिक क्षेत्र के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज स्वीकृत किया गया, जिससे 24,240 करोड़ रुपये के निवेश और 29,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। भूमि प्रभार मात्र 1 रुपये प्रति वर्गमीटर और विकास शुल्क 20 समान किश्तों में देने की सुविधा दी गई।

इसके अलावा दमोह से सागर 76 किलोमीटर फोरलेन मार्ग के लिए 2,059 करोड़, दमोह, छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेजों के लिए 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की स्वीकृति दी गई। नौरादेही अभ्यारण्य में चीता के रहवास के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति, तेंदूखेड़ा झापन नाला परियोजना और प्रदेश के 12 स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन के निर्णय भी लिए गए। बैठक में अग्निशमन सेवाओं के आधुनिकीकरण और पिछड़ा वर्ग के युवाओं को जापान-जर्मनी में प्रशिक्षण देने का निर्णय भी शामिल था।