NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर के राजनगर में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड हीरों और महावीरों की धरती है। उन्होंने महाराजा छत्रसाल और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं के खजुराहो में अनावरण का स्मरण कर बुंदेलखंड के गौरव को नमन किया।

सीएम यादव ने बताया कि प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को अब तक 1857 करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की जा चुकी है। छतरपुर जिले की 3.24 लाख से अधिक बहनों को 31वीं किस्त के तहत 1500 रुपए की राशि दी गई। लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक कुल 46,500 करोड़ रुपए हितग्राहियों के खातों में पहुंच चुके हैं।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 510 करोड़ रुपए लागत के 29 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया। उन्होंने बहनों को परिवार और समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्जवला योजना के तहत पक्के मकान और गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं।