नीमच टुडे न्यूज़ | प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्व विवेक पोरवाल ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टरों एवं राजस्व अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की। नीमच एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम बी.एस. कलेश, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का शत-प्रतिशत कार्य इसी माह पूरा कर सेचुरेशन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने गिरदावरी कार्य का मानदेय स्थानीय युवा कृषकों को समय पर भुगतान करने तथा पी.एम. किसान सम्मान निधि के सभी हितग्राहियों की आधार सीडिंग तुरंत पूर्ण कराने पर जोर दिया।
उन्होंने नक्शा-विहीन ग्रामों के नक्शा निर्माण, त्रुटिपूर्ण नक्शों के सुधार तथा मजरा–टोलों को नवीन राजस्व ग्राम घोषित करने के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए। लंबित सीएम मानिट, सीएस मानिट एवं अन्य प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर भी बल दिया गया।
इसके अलावा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा 15 दिसंबर से डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट का 13 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी जानकारी संचालक श्री सिद्धार्थ शंकर शर्मा ने दी।
