NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा तैयार किए गए प्रचार वाहनों को बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत ने नवीन जिला न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह लोक अदालत 13 दिसंबर को नीमच जिला एवं सभी तहसील स्तरीय न्यायालयों में आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर जिला न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीशगण एवं लीगल एड डिफेंस काउंसलर उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने बताया कि प्रचार वाहन जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनता को नेशनल लोक अदालत की तिथि, महत्व और लाभों के बारे में जागरूक करेंगे। माइक और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोक अदालत में मिलने वाले लाभ—समय व धन की बचत, शीघ्र निस्तारण, पारस्परिक समझौते का अवसर और कोर्ट फीस की वापसी—के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अधिक से अधिक नागरिकों से 13 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत का लाभ लेने की अपील की है।