NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | उद्यानिकी विभाग नीमच द्वारा बागवानी यंत्रीकरण योजना के तहत ग्राम बसंतपुरा के उद्यानिकी कृषक श्री उज्जवल पाटीदार को 4.80 लाख रुपए कीमत का मिनी ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र प्रदान किए गए। विभाग द्वारा किसान को 1.80 लाख रुपए का अनुदान भी स्वीकृत किया गया है। बुधवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्ट्रोरेट परिसर में ट्रैक्टर की चाबी सौंपकर उपकरण उपलब्ध कराए। इस अवसर पर उप संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिंह कनोजिया एवं श्री विजेश वसुनिया मौजूद रहे।

इसी क्रम में इंजीनियरिंग निर्माण क्षेत्र के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 12 दिसंबर को शासकीय आईटीआई नीमच में अडानी विलमार लिमिटेड द्वारा विशेष प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जाएगी। प्राचार्य श्री दिनेश परमार ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन, फिटर फेब्रिकेशन, पेंटर, लेब टेक्नीशियन, पेकिंग मशीन वर्कर, एचआर एग्जिक्यूटिव एवं प्लंबर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

वहीं एसडीएम मनासा सुश्री किरण आंजना ने सर्पदंश से मृत रेशमा जाटव के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के अंतर्गत 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

 

 

Attach

Search

Study