NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ | मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक डायल-112 इमरजेंसी रिस्पांस वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना भवानीमंडी रोड पर लौटखेड़ी के पास हुई, जब वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। वाहन में पायलट के साथ आरक्षक तुलसीराम भी सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन तेज गति में था और असंतुलन के कारण पलट गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पायलट की सतर्कता कम रहने को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
भानपुरा थाना प्रभारी रमेश चंद्र डांगी ने कहा कि हादसे में किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई है और दोनों सुरक्षित हैं। हालांकि, पुलिस वाहन दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।
डायल-112 वाहन आपात स्थितियों में तुरंत मदद पहुंचाने के लिए तैनात रहते हैं। इस घटना ने वाहन संचालन और सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर सवाल उठाए हैं। अधिकारियों ने सभी चालक और कर्मियों को अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी है।

