NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ । ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नीमच में शुक्रवार को अग्नि सुरक्षा जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य हॉस्पिटल स्टाफ और नर्सिंग छात्रों को आग लगने की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित और प्रभावी प्रतिक्रिया के तरीकों से अवगत कराना था।प्रशिक्षण में नर्सिंग स्टाफ, हाउसकीपिंग स्टाफ और नर्सिंग छात्रों को आग लगने पर प्रारंभिक प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकास प्रक्रिया और आपातकालीन उपकरणों के सही उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। टीम ने लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया, जिसमें आग पर काबू पाने की तकनीक, सही एंगल से सिलेंडर संचालित करने और प्राथमिक नियंत्रण के उपाय दिखाए गए।विशेषज्ञों ने बताया कि आग लगने की प्रारंभिक अवस्था में सही कदम उठाने से बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक हेमंत मीणा, फायर सेफ्टी टीम के वीरेंद्र कुमार और हॉस्पिटल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने इसे सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की महत्वपूर्ण पहल बताया।