NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ । राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के निर्देशन में और उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र नीमच की छात्राओं ने जावी गांव का भ्रमण किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को मसाला एवं औषधीय फसलों की खेती, संतरे की तोड़ाई, ग्रेडिंग और पैकेजिंग की तकनीक से परिचित कराना था।
रावे प्रभारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि छात्रों ने संतरे में लगने वाले प्रमुख कीट और रोगों के नियंत्रण के लिए स्थानीय किसानों को सुझाव भी दिए। सभी छात्राएं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. सी.पी. पचौरी के मार्गदर्शन में जमीनी स्तर पर कृषकों के साथ रहकर प्रयोगात्मक ज्ञान प्राप्त कर रही हैं।
भ्रमण में साक्षी पांडे, खुशबू यादव, ज्योति पटेल, राधा पांडे, दीप्ति उइके, अंकिता भिलावेकर, ममता धुर्वे, साक्षी रमन, सवित्री परते और तमन्ना राठौड़ सहित कई छात्राओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम छात्रों के व्यावहारिक अनुभव और कृषि ज्ञान को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना गया।
