NEEMUCH
नीमच में खाद्य निरीक्षण और यूनीसेफ टीम का दो दिवसीय भ्रमण संपन्न
नीमच टुडे न्यूज़। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक भोपाल एवं कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बुधवार को चीताखेड़ा की किराना दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। टीम ने घी, मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, दाल, दलिया सहित कुल 8 नमूने लिए। दुकान संचालक द्वारा मेडिकल फिटनेस और फास्टेक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रस्तुत न करने पर धारा 32 के तहत नोटिस जारी किया गया। सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
साथ ही, यूनीसेफ और ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट की राज्य स्तरीय टीम ने नीमच जिले का दो दिवसीय भ्रमण किया। टीम ने बाल हितैषी ग्राम पंचायत पिपलिया घोटा और ग्राम पंचायत खड़ावदा के शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण किया। बच्चों और पंचायत अधिकारियों से चर्चा कर बाल संरक्षण, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ और किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। टीम ने कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा से भेंट कर फीडबैक साझा किया।
