NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ | बरसात और बेमौसम मौसम के बाद आर्थिक रूप से पहले ही परेशान किसान को अब खुरापाती का सामना करना पड़ा। बरकटी निवासी कृषक अशोक मीणा ने बताया कि उनकी 0.47 हेक्टेयर में लगी जौ (गेहूं) की लहलहाती फसल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजिश के चलते किटनाशक दवा छिड़क दी, जिससे फसल गंभीर रूप से नष्ट हो गई।अशोक मीणा ने पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा में चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया को लिखित आवेदन देकर अज्ञात खुरापाती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ढाई बीघा खेत में 10 से 12 हजार रुपए खर्च कर महंगे बीज और खाद से फसल तैयार की थी, जिसे बदमाश ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
