NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | चीताखेड़ा मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश, पुलिस अधीक्षक  अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के पर्यवेक्षण में जीरन थाना पुलिस और चीताखेड़ा चौकी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।10 दिसंबर को वाहन चेकिंग के दौरान सफेद अल्टो कार (आरजे 27 सीपी 4105) से तीन काले कट्टों में भरा हुआ 54 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया। मौके पर दो आरोपियों—जितेंद्र पुत्र हड़मान राम बिश्नोई (24) निवासी डोली खुर्द, बालोतरा और महेंद्र पुत्र जावता राम बिश्नोई (25) निवासी डोली कला, बालोतरा (राजस्थान)—को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि आरोपी यह मादक पदार्थ किसे सप्लाई करने जा रहे थे।