नीमच टुडे न्यूज़ | मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की ओर से 13 दिसंबर को सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। इसमें आपसी समझौते के आधार पर लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसी क्रम में बीएसएनएल, मंदसोर ने अपने लगभग 171 प्रकरण नीमच, जावद और मनासा न्यायालयों में प्रस्तुत किए हैं। बीएसएनएल उपभोक्ताओं को दूरभाष/मोबाइल/एफ.टी.टी.एच. के लंबित प्रकरणों में 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट देकर आपसी समझौते से निपटाने का अवसर दे रही है।इसके अलावा, 24 दिसंबर 2025 को टाउन हाल, दशहरा मैदान में जिला रोजगार कार्यालय नीमच द्वारा युवा संगम रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाले मेले में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक प्रतिभागी सीवी/रिज्यूम के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।
