NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ | रामपुरा तहसील के देवरान गांव में कई दिनों से रुका हुआ बाईपास निर्माण कार्य अब पूरा हो गया है। एसडीएम मनासा किरण आंजना ने बताया कि तहसीलदार मृगेन्द्र सिसोंदिया, राजस्व निरीक्षक अनुराग पाटीदार, पटवारी राहुल पंचारिया, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ नीरज अमलावर और पुलिस टीम की सक्रियता से कार्य पूर्ण हुआ।इस बाईपास रोड का निर्माण ग्रामीणों की निजी जमीन से होकर गुजर रहा था। बीचो-बीच बने दीवारें और अतिक्रमण रोड निर्माण में बाधक बन रहे थे, जिन्हें प्रशासन ने हटवा कर सबकी सहमति से कार्य पूरा कराया।700 मीटर लंबा और 5.50 मीटर चौड़ा यह रोड देवरान मंदिर के पास से चचोर देवरान मेन रोड को जोड़ता है। लोक निर्माण विभाग ने इसे 0.80 करोड़ रुपए में बनाया। अब क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन और सुरक्षा की सुविधा मिलेगी।
