NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब प्रदेश के विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार का लक्ष्य है कि अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश में ही उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बुधवार को सुशासन भवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग इस दिशा में समन्वित प्रयास करें।सरकार जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के अध्ययन केंद्रों की स्थापना के लिए विशेष टास्क फोर्स के गठन का आदेश जारी करने जा रही है। बताया गया कि अमेरिका की Arizona State University, Purdue University और ताइवान की Asia University से मध्यप्रदेश में अध्ययन केंद्र खोलने के लिए सक्रिय संवाद चल रहा है।इन अध्ययन केंद्रों के खुलने से इंजीनियरिंग, एआई, डेटा साइंस, हेल्थ साइंस, मैनेजमेंट सहित तकनीकी क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। साथ ही प्रदेश के उद्योगों, स्टार्टअप और नवाचार तंत्र को भी संयुक्त शोध कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा।
