NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ | मेवाड़ की गौरव वीरांगना मां पूरीबाई कीर के जन्मोत्सव पर 11 दिसंबर को सांवेर में भव्य शोभायात्रा एवं वाहन रैली का आयोजन हुआ, जिसमें नीमच सहित कई जिलों से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। बड़े बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में बैंड, डीजे, ढोल-नगाड़ों के साथ युवाओं ने मां पूरीबाई के जयकारे लगाए। जगह-जगह समाजजनों सहित विभिन्न समाजों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रैली में हनुमान व भालू की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।मुख्य समारोह में कीर समाज के राष्ट्रीयअध्यक्ष शंकरलाल कीर बटोही, प्रदेश अध्यक्ष उधम सिंह कीर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने मां पूरीबाई के साहस, नारी शक्ति और समाज उत्थान में उनके योगदान को नमन किया। मंच संचालन मनीष चांदना ने किया। समाजसेवा और एकता पर संदेश देते हुए महिला शक्ति का सम्मान भी किया गया।इसी दिन इंदौर में भी भव्य वाहन रैली निकाली गई, जिसमें युवाओं व महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
