NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़। जावद में हाल ही में सड़क दुर्घटना में हुए स्व. दशरथ राठौर के निधन के बाद उनके परिवार को SBI लाइफ इंश्योरेंस शाखा नीमच द्वारा असाधारण तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर बीमा दावा राशि प्रदान की गई। स्व. राठौर ने अपनी पुत्री जया राठौर के नाम से चाइल्ड प्लान ले रखा था। घटना के बाद परिजनों द्वारा दावा आवेदन प्रस्तुत करने पर SBI लाइफ ने ₹4.5 लाख की राशि तुरंत जारी कर उनके खाते में जमा कर दी।
शाखा प्रबंधक जितेंद्र भार्गव, व्यवसाय प्रबंधक सुनील शर्मा और क्षेत्रीय सलाहकार मोहित बनोधा जावद पहुंचकर परिवार को चेक सौंपने पहुंचे। योजना के अनुसार आगे की शेष प्रीमियम का वहन अब SBI लाइफ इंश्योरेंस करेगा तथा जया राठौर के वयस्क होने पर मेच्योरिटी राशि भी प्रदान की जाएगी। परिवार ने त्वरित सहयोग और संवेदनशीलता के लिए SBI लाइफ का आभार व्यक्त किया।
