NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ | मंदसौर–सीतामऊ रोड पर स्थित डीगांव माली गांव के पास एक बार फिर अंधा मोड़ हादसे का कारण बना। शुक्रवार दोपहर एक टाटा सफारी अचानक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने नाले में जा गिरी। कार सीतामऊ से मंदसौर की ओर आ रही थी। हादसे के वक्त वाहन में सिर्फ चालक मौजूद था, जिसे हाथ में हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उसे सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।
घटना के बाद ग्रामीणों ने कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई, जिसके जरिए वाहन को नाले से खींचने का कार्य शुरू किया गया। लोगों का कहना है कि जहां हादसा हुआ, उस स्थान पर बनी पुलिया बेहद संकरी है और मोड़ पूरी तरह अंधा है, जिसके कारण इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीण कई बार इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए।
स्थानीय जनों ने प्रशासन से पुलिया चौड़ी करने व मोड़ को सुरक्षित बनाने की मांग दोहराई है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।
